scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: चिराग की नीतीश को जेल भेजने की धमकी, भड़की जेडीयू का पलटवार

बिहार: चिराग की नीतीश को जेल भेजने की धमकी, भड़की जेडीयू का पलटवार

बिहार के वोटरों के फैसले की घड़ी करीब है लेकिन उससे पहले सियासी संग्राम के बीच आरोप तल्ख होते जा रहे हैं. एलजेपी के चिराग पासवान ने अब सीधे सीधे नीतीश कुमार को जेल भेज देने की चेतावनी दी है. जेडीयू ने भी इस धमकी पर करारा वार किया है. नीतीश की पार्टी ने चिराग के बयान को बेशर्मी भरा बताने के साथ ये भी कह डाला कि अगर वो चुनाव लड़ते तो खुद की सीट तक नहीं जीत पाते. रोजगार के मसले पर नीतीश कुमार सवालों का सामना कर रहे हैं. यहां भी चिराग ने सीधे नीतीश को निशाना बनाया. देखिए ये रिपोर्ट.

Chirag Paswan, Lok Janshakti Party (LJP) leader, claimed at a rally on Sunday that Chief Minister Nitish Kumar would be behind bars if his party is voted to power. JDU has now attacked back on this statement of Chirag Paswan. JDU leader said that this statement of Chirag is shameless. Watch this report.

Advertisement
Advertisement