scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार का सियासी घमासान, तीन तरफ से हमले झेल रहे सीएम नीतीश कुमार

बिहार का सियासी घमासान, तीन तरफ से हमले झेल रहे सीएम नीतीश कुमार

बिहार में सियासी घमासान का रंग जमने लगा है. रोजगार और विकास के मुद्दे जोर शोर से उठाए जा रहे हैं. नीतीश कुमार तीन तरफ से हमले झेल रहे हैं. कांग्रेस और आरजेडी के साथ साथ एलजेपी के चिराग पासवान भी उनको निशाने पर ले रहे हैं. चिराग पासवान के नीतीश कुमार पर हमले तीखे होते जा रहे हैं. आरजेडी के साथ नीतीश को अब एलजेपी के भी सीधे हमलो से दो चार होना पड़ रहा है. बीजेपी और जेडीयू आत्मनिर्भर और विकसित बिहार का दम भर रहे हैं. उधर सरकार आने की सूरत मे तेजस्वी पहले दस्तखत से दस लाख नौकरियां देने का वादा कर रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

Politics and the election campaign is in full swing in Bihar. Tejashwi is campaigning holding the issue of development and unemployment. Nitish Kumar is being attacked from three fronts. Now LJP is launching attacks on CM Nitish along with Congress and RJD. While BJP and JDU are promising an atmanirbhar and developed Bihar. Watch this report.

Advertisement
Advertisement