scorecardresearch
 
Advertisement

'मंडी-MSP का बहाना है, दलालों-बिचौलियों को बचाना है', बोले मोदी

'मंडी-MSP का बहाना है, दलालों-बिचौलियों को बचाना है', बोले मोदी

बिहार में चुनाव प्रचार चरम पर चल रहा. आज पीएम मोदी भी बिहार चुनाव में उतर गए. बिहार के चुनावी रण में आज पीएम मोदी ने तीन रैलियों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर की चुनावी सभा में कहा कि विपक्ष आजकल MSP को लेकर अफवाह फैला रहा है, लेकिन हमारी सरकार ने ही बार-बार एमएसपी को बढ़ाया है. हमारी सरकार ने सरकारी खरीद को बढ़ाया, पिछली सरकार और नीतीश जी की सरकार में धान की खरीद में चार गुना और गेहूं की खरीद में पांच गुना अंतर है. जब इनकी सरकार थी तो एमएसपी पर फैसला क्यों नहीं लिया. देखिए और क्या बोले पीएम मोदी.

The political temperature is soaring in Bihar with PM Narendra Modi joining the poll campaign ahead of the Bihar Assembly election 2020. While addressing the rally in Bhagalpur, PM Modi said that opposition is spreading rumours about MSP nowadays, but our government has repeatedly increased the MSP. Watch video to know what PM said.

Advertisement
Advertisement