बिहार की जनता का फैसला क्या होगा ये कल सामने आ जाएगा. कल पता चल जाएगा कि जनता नीतीश कुमार के साथ है या फिर उसने बदलाव के लिए वोट दिया है. कल ये भी सामने आ जाएगा कि बिहार की जनता ने किसके वादे पर यकीन किया है और किसके इरादों को खारिज किया है. कल बिहार की नई विधानसभा की पिक्चर क्लीयर हो जाएगी. उससे पहले आज पटना की सियासी गलियों में खामोशी परसी है. इस खामोशी में इंतजार और बेचैनी साफ सुनी जा सकती है. ऐसे में सवाल है कि नतीजो से पहले राजनीतिक दलों के दिल में क्या चल रहा है. सवाल ये भी कहीं परिणामों से पहले बिहार में कोई सियासी खिचड़ी तो नहीं पक रही..आज यही पता लगाने की कोशिश करेंगे तेज मुकाबला में.