बिहार चुनाव में अभी फाइनल नतीजा नहीं आया है लेकिन रुझानों को देखते हुए अभी से पटना से लेकर दिल्ली तक बीजेपी और जेडीयू जश्न मनाने में जुट गई है. कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं. सिर्फ पटना और दिल्ली ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों और पार्टी दफ्तरों पर जश्न मना रहे हैं. एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला टाइट है. वीडियो में देखें कौन पार्टी कितना आगे है.