scorecardresearch
 
Advertisement

बदल जाएगी बिहार विधानसभा की तस्वीर! ग्राफिक से समझें कैसा दिखेगा सदन

बदल जाएगी बिहार विधानसभा की तस्वीर! ग्राफिक से समझें कैसा दिखेगा सदन

बिहार में महागठबंधन की लहर दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में महागठबंधन को 139 से 161 सीटें मिल सकती हैं. जबकि एनडीए को 69-91 सीटें मिल सकती है. 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में महागठबंधन को 139-161 सीटें मिलने का अनुमान है. अगर ये आंकड़े सच साबित होते हैं तो इसके बाद बिहार की विधानसभा की तस्वीर कितनी बदल जाएगी, इस वीडियो में ग्राफिक के जरिए समझें.

Tejashwi Yadav is set to dislodge Nitish Kumar from power as the India Today-Axis My India Exit Poll predicts that Mahagathbandhan will win 139-161 seats, whereas Nitish Kumar-led NDA will be limited to 69-91 seats. If these figures of exit polls prove to be true, then how much will the picture of Bihar assembly change, understand through the graphics in this video.

Advertisement
Advertisement