Bihar Exit Poll: बिहार में इस बार तेजस्वी सरकार बनती नजर आ रही है. नतीजे दो दिन बाद आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल में तेजस्वी का तेज दमक रहा है. बिहार की जनता ने इस बार तेजस्वी की झोली सीटों से भर दी है. एग्जिट पोल ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं. बिहार में नीतीश जा रहे हैं, तेजस्वी आ रहे हैं. सिर्फ एक एग्जिट पोल छोड़ कर सभी ने बिहार की कुर्सी लालू यादव के छोटे बेटे को सौंप दी है. सबसे भरोसेमंद एक्सिस माइ इंडिया और इंडिया टुडे ग्रुप का एग्जिट पोल के मुताबिक नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सिर्फ 69 से 91 सीटों पर सिमटती दिख रही है. वहीं, तेजस्वी की अगुवाई वाले महागठबंधन कमाल करता नजर आ रहा है. महागठबंधन को 139 से 161 सीट मिलने के आसार हैं. देखिए बिहार के चुनाव पर बेहद खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.