scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Phase 2 Polling: ग्रामीण इलाकों में बढ़-चढ़कर वोट‍िंग, शहरी बूथों में उदासीनता

Bihar Phase 2 Polling: ग्रामीण इलाकों में बढ़-चढ़कर वोट‍िंग, शहरी बूथों में उदासीनता

क‍िसका होगा राजत‍िलक और कौन बनेगा ब‍िहार का अगला मुख्यमंत्री? सभी के जेहन में ये सवाल उठ रहा है. ब‍िहार चुनाव 2020 की वोट‍िंग का दूसरा चरण में 17 जिले की 94 सीटों पर कई द‍िग्गजों की क‍िस्मत EVM में कैद हो जाएगी. और नतीजे 10 नवंबर को सामने आ जाएंगे. ग्रामीण इलाकों में मतदाता बढ-चढकर वोट‍िंग के ल‍िए पहुंच रहे हैं, वहीं, शहरी इलाकों में खासतौर पर पटना में उदासीनता देखने को म‍िल रही है. वोट‍िंग प्रत‍िशत जानने के ल‍िए देखें ये र‍िपोर्ट.

Advertisement
Advertisement