scorecardresearch
 
Advertisement

'बिहार में छंट चुका है लालटेन काल का अंधेरा', पटना में बोले मोदी

'बिहार में छंट चुका है लालटेन काल का अंधेरा', पटना में बोले मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ 3 रैलियां की. दरभंगा, मुजफ्फरपुर के बाद पीएम मोदी पटना में भी गरजे. अपने भाषण की शुरुआत में ही पीएम मोदी ने आरजेडी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार से लालटेन(आरजेडी का चुनाव चिन्ह) काल का अंधेरा छंट चुका है. बिहार में आज पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इसमें 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. देखें पीएम मोदी का भाषण.

After Darbhanga and Muzaffarpur, Prime Minister Narendra Modi addressed an election rally in Patna for the second phase of campaigning for Bihar assembly elections. First phase of polling is underway in 71 seats of the state. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement