scorecardresearch
 
Advertisement

तेजस्वी यादव बोले- बिहार में डबल इंजन की सरकार से गुस्से में लोग

तेजस्वी यादव बोले- बिहार में डबल इंजन की सरकार से गुस्से में लोग

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के महासंग्राम में हर दल ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक होगा. नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को होगी. बिहार के चुनावी घमासान पर आजतक ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से खास बातचीत की. बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा, लोगों में डबल इंजन(जेडीयू-बीजेपी) की सरकार को लेकर गुस्सा बहुत है. लोगों इस बात से खुश हैं कि असल मुद्दों की बात हो रही है. लोगों में उम्मीद जगी है. देखें वीडियो.

Over 7 crore voters are set to choose the fate of thousands of political candidates vying for 243 seats in the Bihar Assembly. The election will be held between October 28 and November 7 and results will be announced on November 10. Meanwhile, Aaj Tak exclusively spoke to Tejashwi Yadav. Watch the video.

Advertisement
Advertisement