scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar election 2020: मोदी सरकार के मंत्री का LJP पर निशाना, बताया 'वोट कटवा'

Bihar election 2020: मोदी सरकार के मंत्री का LJP पर निशाना, बताया 'वोट कटवा'

बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने इस बार एनडीए से अलग रास्ता चुना है. चिराग पासवान की अगुवाई में पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. इस बीच बीजेपी ने लोक जनशक्ति पार्टी पर तीखा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि चिराग पासवान ने बिहार में एक अलग रास्ता चुना है, वह बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि LJP का बिहार में कोई असर नहीं है. बिहार चुनाव में LJP एक वोट कटवा पार्टी बनेगी. देखें वीडियो.

As Bihar Assembly elections are approaching closer, BJP has once again clarified that LJP in Bihar is trying to mislead the voters by taking BJP leadership name. Prakash Javadekar further said that LJP will not make any impact in Bihar poll. He also added that LJP will remain a vote-katwa party in Bihar. Watch the video.

Advertisement
Advertisement