scorecardresearch
 
Advertisement

BJP प्रवक्ता सुधांशु त्र‍िवेदी का RJD से सवाल, सिर्फ 10 लाख नौकरियां देंगे या सैलरी भी देंगे?

BJP प्रवक्ता सुधांशु त्र‍िवेदी का RJD से सवाल, सिर्फ 10 लाख नौकरियां देंगे या सैलरी भी देंगे?

बिहार की चुनावी जंग दूसरे पड़ाव में पहुंच चुकी है. कल 17 जिले में 94 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. कल का चुनाव NDA के लिए काफी अहम माना जा रहा है. जिन 94 सीटों पर कल मतदान होगा- 2015 के हिसाब से उनमें से 50 से ज्यादा सीटों पर NDA का कब्जा है. हल्ला बोल में चुनावी चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला और तंज भी कसे. उन्होंने पूछा कि सिर्फ 10 लाख नौकरियां देंगे या सैलरी भी देंगे? देखें वीडियो.

Bihar will be going to the second phase of polling on November 3. The election will be held in 17 districts on 94 seats. While a discussion on elections in Halla Bol show, a BJP spokesperson took a jibe on RJD's 10 lakh jobs promise. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement