बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान में अब एक हफ्ते का वक्त बचा है. इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने अपनी पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. आज चिराग पासवान मां का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार के लिए निकले. आजतक से खास बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि ये पहली बार है जब पिता के बिना चुनाव प्रचार के लिए निकल रहा हूं. उन्होंने कहा लक्ष्य साफ है, पापा भी यही चाहते हैं कि मैं पूरा ध्यान एक जगह केंद्रित करूं. देखें नितीश पर क्या बोले चिराग पासवान.
Lok Janshakti Party's Chirag Paswan released the vision document today. The document will comprise ideas and steps for the development of Bihar. Chirag Paswan took mother's blessings before kick-starting election campaigning. Watch the video.