विजयादशमी पर बिहार के मुंगेर में हुआ हिंसक बवाल सियासी तौर पर गर्माने लगा है. लालू प्रसाद यादव के 15 साल के शासन को जंगलराज कहने वाले नीतीश कुमार को अब आरजेडी ने अब उनकी ही भाषा में घेरना शुरू कर दिया. बिहार में कांग्रेस आरजेडी के साथ महागठबंधन में है. कांग्रेस ने मुंगेर घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए पुलिस प्रशासन की तुलना जनरल डायर से कर दी. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की नहीं, बल्कि निर्दयी कुमार और निर्मम मोदी की सरकार है.