scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Assembly Election Results: मतगणना शुरू होते ही Tej Pratap Yadav का ट्वीट- तेजस्वी भव: बिहार

Bihar Assembly Election Results: मतगणना शुरू होते ही Tej Pratap Yadav का ट्वीट- तेजस्वी भव: बिहार

बिहार की सत्ता पर किसका राज होगा, इसकी तस्वीर कुछ ही देर में साफ होगी. 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है और अब से कुछ ही देर में रुझान आने शुरू होंगे. सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी और उसके बाद ईवीएम खुलना शुरू होंगे. इसी बीच तेजस्वी यादव के भाई तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर तेजस्वी भव: बिहार का नारा दिया है. देखें वीडियो.

Counting of votes across 55 counting centres in Bihar have begun. The mandate on a fierce campaign and 15 years of Nitish Kumar rule will be out today. As the counting begins in Bihar, Tej Pratap Yadav tweeted for his brother Tej Pratap. In this tweet, Tej Pratap wrote-- 'Tejashwi Bhawa Bihar'.

Advertisement
Advertisement