scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठे सवाल, देखें क्या बोले EC अधिकारी

बिहार: ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठे सवाल, देखें क्या बोले EC अधिकारी

बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. चुनाव आयोग का कहना है कि बिहार में लगातार गिनती हो रही है और राउंडवार नतीजे बताए जा रहे हैं. अभी तक एक करोड़ से अधिक वोट गिने जा चुके हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, देर राततक ही फाइनल नतीजे आएंगे. ईवीएम को लेकर उठ रह सवालों पर चुनाव आयोग ने कहा कि EVM बिल्कुल सही हैं और सुप्रीम कोर्ट ने भी इसको मंजूरी दी है. ऐसे में किसी भी दल द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाना गलत है.

The Election Commission addressed the media in Delhi as the counting of the votes in Bihar is underway. Reacting to the question on EVMs, the Election Commission said that EVMs are absolutely robust and tamper proof.

Advertisement
Advertisement