scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar First Phase Poll से पहले नीतीश कुमार ने ट्वीट करके क्या कहा

Bihar First Phase Poll से पहले नीतीश कुमार ने ट्वीट करके क्या कहा

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं. बिहार में पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग की जा रही है. इस बीच नीतीश कुमार ने ट्वीट कर वोटरों से अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है. यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए. आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है.

Chief Minister Nitish Kumar tweeted urging voters in Bihar to exercise their franchise. Nitish Kumar in his tweet said, in democracy casting vote is not just a right but a responsiblity too. He said the voting for 71 seats is underway, take out time to cast your vote.

Advertisement
Advertisement