scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar First Phase Poll: किन मुद्दों पर वोट दे रही हैं महिलाएं? देखें क्या बताया

Bihar First Phase Poll: किन मुद्दों पर वोट दे रही हैं महिलाएं? देखें क्या बताया

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौर में बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है और कोरोना के बावजूद बिहार के लोगों में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह नजर आ रहा है. कोरोना वायरस ने वोटिंग के तौर-तरीकों को थोड़ा बदल जरूर दिया है लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. आजतक ने पोलिंग बूथ पर मौजूद महिलाओं से बात की और जाना कि आखिर क्या है महिलाओं का चुनावी मुद्दा.

Fight for the chief minister's seat in Bihar has begun with the state entering its first phase of polls today (on Wednesday). The voting for 71 Assembly constituencies in 16 districts has begun. AajTak has reached on ground and talked to the voters. Watch, what are the electoral issues of women in Bihar.

Advertisement
Advertisement