scorecardresearch
 
Advertisement

Forbesganj Rally: पहले जैसे हालात होते तो कभी गरीब मां का बेटा पीएम न बनता: Modi

Forbesganj Rally: पहले जैसे हालात होते तो कभी गरीब मां का बेटा पीएम न बनता: Modi

बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने अररिया के फारबिसगंज में रैली संबोधित की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर इन दिनों मैं देख रहा हूं कि बिहार में महिलाएं कह रही हैं कि घरवालों को जो करना है करेंगे हम तो मोदी के साथ चलेंगे. बिहार की हर मां, हर बेटी हमें आशीर्वाद दे रही है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगर बिहार में पहले जैसे हालात होते तो गरीब मां का ये बेटा कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाता. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

While addressing a rally at Forbesganj, Bihar, PM Narendra Modi said that in the last decade, every house in the state of Bihar got electricity and gas connections. Now, from 2021 to 2030, it is time to fulfill more aspirations of the people of Bihar. Watch the video to know what PM Modi said about India's mothers and daughters.

Advertisement
Advertisement