scorecardresearch
 
Advertisement

'ब्राह्मण होकर महादलित का कन्यादान किया, कोई ऐसा उदाहरण बताओ', बोले गुप्तेश्वर

'ब्राह्मण होकर महादलित का कन्यादान किया, कोई ऐसा उदाहरण बताओ', बोले गुप्तेश्वर

बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के बाद चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा उनकी आलोचना की गई है. वहीं, गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि ऐसा होना स्वभाविक है, क्योंकि राजनीति में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है. उन्होंने कहा, मेरे पास 12 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर है, मैं बिहार में कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं और जीत हासिल कर सकता हूं. बिहार के पूर्व डीजीपी इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में दर्ज की गई FIR के बाद एक्शन और इस केस में तल्ख बयानबाजी को लेकर भी खूब चर्चा में रहे. इस सब के लेकर बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आजतक से खास बातचीत में क्या कहा, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Former Bihar DGP Gupteshwar Pandey, who announced voluntary retirement from service on Tuesday, has now confirmed that he will be joining politics. The announcement comes in the run up to the crucial Bihar assembly elections. Speculation had been growing ever since Gupteshwar Pandey, the outspoken Bihar top cop, had announced his retirement after being embroiled in controversies over the death of actor Sushant Singh Rajput. What Gupteshwar Pandey said during the conversation with AajTak, watch video to know.

Advertisement
Advertisement