scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election: BJP प्रवक्ता बोले- LJP से अंडरस्टैंडिंग न होने के कारण पिछड़ी JDU

Bihar Election: BJP प्रवक्ता बोले- LJP से अंडरस्टैंडिंग न होने के कारण पिछड़ी JDU

Bihar Vidhan Sabha Election 2020 Results: बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में LJP ने एनडीए से अलग हो चुनाव लड़ा. रुझानों में भले ही एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन जेडीयू कमजोर नजर आ रही है. इसी बीच LJP के एनडीए से अलग जाकर चुनाव लड़ने पर बिहार BJP प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने कहा कि LJP से अंडरस्टैंडिंग न होने के कारण JDU पिछड़ गई. देखें वीडियो.

NDA led by JDU and Nitish Kumar has overtaken the RJD-led Mahagathbandhan and has gained leads in over 122 seats, which is over the required majority. However, leading on 65 seats RJD is ahead of JDU. While JDU is only leading at 45 seats. Chirag Paswan's LJP contested this election alone, rather than going with NDA. What BJP spokesperson has to say on this? To know, watch this video.

Advertisement
Advertisement