बिहार की राजनीति को एक नए रंग में रंग देने वाले लालू प्रसाद यादव. बिहार की राजनीति के एक ऐसे क्षत्रप, जिनके रगों में बिहार की सियासत बहती है, अपनी ही पार्टी आरजेडी के पोस्टर बैनर से लालू गायब हैं. लालू के नाम पर उठने वाली कार्यकर्ताओं की आवाजें खामोंश हैं. खुद बेटे तेजस्वी अपनी रैलियों में लालू का जिक्र करने से कतराते हैं. मगर लालू तो ठहरे लालू, चुनाव का सारा गुणा गणित वो जेल में बैठे बैठे साध रहे हैं, जेल से ही उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज़ कसा है. देखें ये रिपोर्ट.