scorecardresearch
 
Advertisement

'बिहार के राजनीतिक कोरोना' कहने पर JDU नेता अजय आलोक पर भड़के RJD प्रवक्ता

'बिहार के राजनीतिक कोरोना' कहने पर JDU नेता अजय आलोक पर भड़के RJD प्रवक्ता

कोरोना का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है लेकिन लोगों की लापरवाही जारी है. बाजार से लेकर मंदिर तक तमाम गाइडलाइन के साथ खुलने लगे हैं. वहीं बिहार में चुनावी रण शुरू हो गया है. चुनावी रैलियों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है और मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस मुद्दे पर आजतक के दंगल कार्यक्रम में चर्चा के दौरान RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने JDU नेता अजय आलोक के बीच तीखी बहस हो गई. अजय आलोक ने मृत्युंजय तिवारी को 'बिहार के राजनीतिक कोरोना' कह दिया जिस पर, मृत्युंजय तिवारी भड़क गए. देखें वीडियो.

The threat of coronavirus is not completely over yet but people can be seen defying the guidelines. In Bihar ahead assembly elections, people can be seen defying covid-19 guidelines. Having a discussion over this issue in Aaj Tak's Dangal show RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari and JDU leader Ajay Alok slammed each other and exchanged some heated arguments. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement