scorecardresearch
 
Advertisement

So Sorry: आला रे चुनाव आला, जि‍या हो ब‍िहार के लाला

So Sorry: आला रे चुनाव आला, जि‍या हो ब‍िहार के लाला

चुनाव आयोग द्वारा ब‍िहार व‍िधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों के ऐलान के साथ ही इस स‍ियासी दंगल का शंखनाद हो चुका है. साथ ही जनता दल युनाइटेड के नीत‍ीश कुमार, जन अध‍िकार पार्टी के पप्पू यादव, राष्ट्रीय जनता दल के तेज प्रताप यादव, लोक जनशक्ति पार्टी के च‍िराग पासवान और कांग्रेस भी चुनावी ताल ठोक रहे हैं. अब सभी दल अपने मतदाताओं को लुभाने उनके दरवाजे पर दस्तक देने को तैयार है. इसी पर आधार‍ित है हमारी सो सॉरी की ये खास पेशकश- जि‍या हो ब‍िहार के लाला.

Advertisement
Advertisement