scorecardresearch
 
Advertisement

नीतीश को जेल भेजने की धमकी क्यों दे रही LJP? प्रवक्ता ने बताया

नीतीश को जेल भेजने की धमकी क्यों दे रही LJP? प्रवक्ता ने बताया

वक्त के साथ-साथ बिहार में सियासी सरगर्मी भी बढ़ रही है. चुनाव के लिए मतदान 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक होगा. नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को होगी. इसी बीच चिराग पासवान के एक बयान पर सियासी घमासान बढ़ गया है. चिराग पासवान ने एक सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोजपा की सरकार बनते ही जांच करवाई जाएगी और भ्रष्टाचार करने वाले को जेल भेजा जाएगा फिर चाहे वह सीएम ही क्यों न हो. चिराग के इस बयान का LJP प्रवक्ता अरविंद वाजपेयी ने बचाव किया है. देखें वीडियो.

Chirag Paswan, while addressing an election rally on Sunday, claimed Bihar Chief Minister Nitish Kumar will be behind bars if the LJP comes to power. While having a debate over this issue at the Aaj Tak show LJP spokesperson Arvind Vajpayee defended Chirag Paswan's statement. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement