आने-वाले दिनों में एमपी में शिवराज का राज बना रहेगा या कमलनाथ को मध्य प्रदेश की कुर्सी मिलेगी, इसका फैसला राज्य के 28 विधानसभा सीटों के मतदाता कर रहे हैं. एमपी के 28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. हल्की ठंड होने के बावजूद एमपी में सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखने को मिल रही है. मतदान केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है. इस दौरान आजतक से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान बोले- उनकी जनता से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बाहर निकलें और वोट करें. वोटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूर करें. देखें वीडियो.
Voting for by-poll in 28 Assembly seats in Madhya Pradesh began on Tuesday morning. Polling in Madhya Pradesh began at 7 am and will end at 6 pm, while adhering to the Covid-19 restrictions. While talking to AajTak, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan said that BJP will win the by-poll. He also appealed people to come out in large numbers for voting.