Election कोई भी हो, जीत हार का फैसला तो Voter ही करते हैं. यही वजह है कि हर Political Parties ज्यादा से ज्यादा Voters को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में रहते हैं. Bihar Chunav (Bihar Election 2020) में किस Party के कितने सदस्य हैं, इसकी जानकारी जुलाई के महीने में Political Parties ने Election Commission को दी है. जिसके मुताबिक Bihar के आधे से ज़्यादा Voters किसी न किसी पार्टी के Party worker हैं.