scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार चुनाव: नीतीश को बार-बार गुस्सा क्यों आता है?

बिहार चुनाव: नीतीश को बार-बार गुस्सा क्यों आता है?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों खराब मूड में नजर आ रहे हैं. अब तक 4 अलग अलग रैलियों में नीतीश अपना आपा खो बैठे और अपना गुस्सा वहाँ आई जनता पर उतार दिया. इसका कारण ये बताया जा रहा है कि पहले तो पूरा विपक्ष नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल चुका है, वहीं कभी उनके समर्थक रहे एलजेपी के नेता चिराग पासवान भी उनके खिलाफ खुलकर बयान दे रहे हैं. देखें नीतीश ने भरी सभा में किस तरह खोया अपना आपा.

Bihar Chief Minister Nitish Kumar seems to be in a very bad mood these days. So far, Nitish lost his temper in 4 different rallies and vented his anger on the public who came there. The reason for this is being told that firstly the entire opposition has opened a front against Nitish, while ex NDA ally LJP's Chirag Paswan is also making statements against him. See how Nitish lost his temper during a rally.

Advertisement
Advertisement