scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार चुनाव: नीतीश ने बदला पाला, दोबारा वोटर देंगे साथ? क्या है एक्सपर्ट्स की राय

बिहार चुनाव: नीतीश ने बदला पाला, दोबारा वोटर देंगे साथ? क्या है एक्सपर्ट्स की राय

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. पहले चरण में वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने पाला बदलकर आरजेडी-कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बना ली थी. फिर कुछ समय बाद वह एनडीए में वापस आ गए. ऐसे में सवाल उठते हैं कि क्या नीतीश का पाला बदलना इस चुनाव में उन पर कोई असर डालेगा? क्या है एक्सपर्ट्स की राय, जानिए इस वीडियो में.

In 2015, Nitish Kumar came together with former Bihar chief minister and arch-rivals Lalu Prasad Yadav and formed an electoral alliance with RJD. However, two years after winning the 2015 Assembly election, Nitish Kumar leveled corruption charges against RJD leaders. Now questions are being raised whether Nitish's shifting alliances will cost him 2020 elections? Watch experts' opinions.

Advertisement
Advertisement