इतिहास के पन्नों पर नए अध्याय लिखने में बिहार हमेशा से ही आगे रहा. लेकिन इतिहास को सहेज कर रखना बिहार की आदत नहीं रही. आज हम अपने विशेष कार्यक्रम पाटलिपुत्र में आधुनिक बिहार का किस्सा आपको सुनाएंगे, पाटलिपुत्र की वह दास्तान, जहां हमें वर्तमान की भी झलक मिलती है. वक्त के ठहरे पलों में आज की कहानी की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम से करते हैं, जब उस धधकती ज्वाला में बिहार की सियासी भविष्य के कुंदन तपकर तैयार हुए.