बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अररिया के फारबिसगंज में आज की पहली सभा को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपनी सभा में कहा कि बिहार में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, इस बार बंपर वोटिंग हो रही है. आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं पूरे विश्व को संदेश दिया है. पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत फणीश्वरनाथ रेणु को याद कर की.
As Bihar enters its second phase of assembly elections today (November 3), Prime Minister Narendra Modi, addressed a rally at Forbesganj in Araria district. PM Modi, while addressing the rally, congratulated EC for voting in age of corona. Also, PM Modi remembered Phanishwar Nath Renu. Watch the video.