scorecardresearch
 
Advertisement

फारबिसगंज: PM Narendra Modi ने चुनाव आयोग और मतदान कर्मियों को कहा शुक्रिया

फारबिसगंज: PM Narendra Modi ने चुनाव आयोग और मतदान कर्मियों को कहा शुक्रिया

बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने अररिया के फारबिसगंज में रैली संबोधित की. पीएम मोदी ने कहा कि आज बिहार के लोगों ने देश ही नहीं पूरे विश्व को संदेश दिया है. जब कोरोना की वजह से दुनिया में हड़कंप मचा है लेकिन बिहार के लोग उत्साह के साथ वोटिंग कर रहे हैं, ऐसे में लोगों को विचार करना चाहिए. पीएम मोदी ने चुनाव आयोग और मतदान कर्मियों को ऐसी परिस्थिति में चुनाव कराने पर बधाई दी. देखें वीडियो.

Amid the ongoing second phase polling, PM Narendra Modi addressed a rally at Forbesganj in Araria district in Bihar. While addressing a poll rally in Forbesganj, PM Modi said, "Democracy is deep rooted in our psyche. I congratulate EC for voting in age of corona." Watch the video.

Advertisement
Advertisement