scorecardresearch
 
Advertisement

जंगलराज ने Bihar के सामर्थ्य के साथ क‍िया अन्याय: Sahrsa में बोले PM Narendra Modi

जंगलराज ने Bihar के सामर्थ्य के साथ क‍िया अन्याय: Sahrsa में बोले PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार में तीसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे हैं. अररिया के बाद पीएम मोदी ने बिहार के सहरसा में चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रैली में कहा कि जंगलराज ने बिहार के साथ विश्वासघात किया, उसे बिहार के नागरिक अच्छी तरह जानते हैं. पीएम ने कहा कि गरीब-गरीब की बात करने वालों ने बिहार के गरीबों को चुनावों से दूर किया. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बिहार के गरीब को चुनाव से दूर कर दिया. सहरसा की रैली में जंगलराज पर पीएम मोदी ने साधा निशाना. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

PM Narendra Modi in his Sahrsa rally launched a scathing attack on 'Jungleraj'. PM Modi said that Jungleraj betrayed Bihar. During his rally, PM Modi said that in Jungleraj, poor were not allowed to form the government on their own. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement