scorecardresearch
 
Advertisement

Video: सहरसा में PM Narendra Modi ने ऐसे लगवाए 'वोकल फॉर लोकल' के नारे

Video: सहरसा में PM Narendra Modi ने ऐसे लगवाए 'वोकल फॉर लोकल' के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहरसा में कहा कि देश में अनाज की पैकेजिंग जूट के बोरे में होगी, साथ ही चीनी की पैकेजिंग में इसे प्राथमिकता मिलेगी, इससे बिहार के जूट किसानों को लाभ होना है. इस दौरान पीएम मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' के नारे भी लगवाए. पीएम मोदी ने कहा कि अब लोग जब सामान खरीदने जाते हैं तो देखते हैं कि ये सामान भारत में बना है या नहीं. देखें 'वोकल फॉर लोकल' पर और क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी.

After addressing a rally in Bihar's Forbesganj, PM Narendra Modi addressed a rally in Sahrsa. While addressing the rally, PM Modi urged people to not use single-use plastic. He also said, "the jute industry being benefitted". He urged people, in view of the festive season, to buy local products whenever possible.Watch the video.

Advertisement
Advertisement