बिहार चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है. अब एनडीए को बहुमत मिल गया है और बीजेपी एनडीए में सबसे बड़ा दल बना है. दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी है. आज शाम पांच बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय पहुंचेंगे, साथ ही पीएम मोदी शाम को 6 बजे बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. देखें पीएम मोदी के दफ्तर पहुंचने से पहले क्या हो रही हैं तैयारियां.
After Bihar’s mandate to NDA and BJP’s success in Bypolls, Prime Minister Narendra Modi will today address party workers at the BJP headquarters at 6 pm today. BJP chief JP Nadda and Home Minister Amit Shah will also be their at the event. In this video, watch the preparations at BJP Headquarters.