scorecardresearch
 
Advertisement

हर सरकार में मंत्री बने पासवान, ऐसा रहा द‍िल्ली से ब‍िहार तक का स‍ियासी सफर

हर सरकार में मंत्री बने पासवान, ऐसा रहा द‍िल्ली से ब‍िहार तक का स‍ियासी सफर

देश के दिग्गज दल‍ित नेता और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री राम व‍िलास पासवान का 74 साल की उम्र में देहांत हो गया. जिस वक्त ब‍िहार में चुनाव हो रहा है, उस वक्त ब‍िहार की स‍ियासत का एक बड़ा सितारा गुम हो गया. देश की दल‍ित राजनीत‍ि के अगुआ दल‍ित नेता राम व‍िलास पासवान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. तो चलिए आज बात करते हैंराम व‍िलास पासवान के स‍ियासी सफर की और साथ ही चर्चा इस बात पर भी होगी कि कैसे केंद्र में इतने बड़े नेता होने के बावजूद भी वे राज्य में अपनी सियासत खड़ी करने में कामयाब नहीं हो पाए.

Advertisement
Advertisement