scorecardresearch
 
Advertisement

RJD प्रवक्ता ने Tejashwi Yadav को बताया अवतार, हुआ सवाल- किस भगवान के?

RJD प्रवक्ता ने Tejashwi Yadav को बताया अवतार, हुआ सवाल- किस भगवान के?

बिहार विधानसभा चुनावों की वोटिंग हो चुकी है और आज नतीजों का दिन है. पूरे प्रदेश के साथ-साथ बिहार के एकमा विधानसभा सीट पर भी मतों की गिनती शुरू हो गई है और शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे हैं. जो शुरुआती रुझान सामने आए हैं उसमें महागठबंधन को बढ़त मिलती नजर आ रही है. शुरुआती रुझान को देखते हुए आजतक पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ये जीत तेजस्वी यादव की नहीं होने जा रही, ये जीत होने जा रही है बिहार की 12 करोड़ की जनता की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के रूप में देश की राजनीति में एक अवतार हुआ है. देखें और क्या बोले मृत्युंजय तिवारी.

Counting of votes across 55 counting centres in Bihar have begun. The mandate on a fierce campaign and 15 years of Nitish Kumar rule will be out today. Early trends show the RJD-led Mahagathbandhan is leading. Reacting to this, RJD spokesperson called Tejashwi Yadav an Avatar in the politics. Watch the video.

Advertisement
Advertisement