बिहार का बिग बॉस कौन बनेगा, इसका फैसला आज होने जा रहा है. 243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. हालांकि, बिहार में फिर नीतीश सरकार बनती दिख रही है. रुझानों में एनडीए 124 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि राजद 101 सीट पर आगे है. कुछ देर पहले तस्वीर बिल्कुल उलटी थी. बिहार चुनाव के रुझानों को देखते हुए कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा गया- अबकी EVM ठीक है न? सुनें कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल का जवाब.
Early trends shown the JDU-led NDA is leading in over 124 seats and has crossed the required majority mark of 122 while the RJD-led Mahagathbandhan is lagging behind with leads in 101 seats. In this video, watch what Congress spokesperson said about the trends.