scorecardresearch
 
Advertisement

'तेजस्वी यादव से ही उम्मीदें हैं', देखें और क्या बोले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत

'तेजस्वी यादव से ही उम्मीदें हैं', देखें और क्या बोले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है. अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं. 78 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने तेजस्वी यादव से उम्मीदों की बात कही. देखें क्या कहा.

Shiv Sena leader Sanjay Raut on Saturday said voters of Bihar would retire Nitish Kumar in this assembly election, commenting on Nitish’s recent remark that this would be his last election. Watch what he said.

Advertisement
Advertisement