scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar: भोजपुरी में भाषण की शुरुआत, PM Modi ने पासवान-रघुवंश प्रसाद को किया याद

Bihar: भोजपुरी में भाषण की शुरुआत, PM Modi ने पासवान-रघुवंश प्रसाद को किया याद

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बाकी है. राजनीतिक दलों ने अपने प्रचार में जान फूंक दी है और इसी कड़ी में आज दिग्गज चुनावी मैदान में कूद रहे हैं. आज पीएम मोदी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले पीएम मोदी सासाराम पहुंचे और लोगों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सासाराम रैली में अपना संबोधन भोजपुरी भाषा में शुरू किया. पीएम ने सबसे पहले रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी. देखें वीडियो.

PM Narendra Modi on Friday kicked off his campaign for the Bihar election. PM Modi started his rally from Bihar's Sasaram. PM Modi started his speech in the Bhojpuri language. PM Modi also paid tribute to Ram Vilas Paswan and Raghuvansh Prasad. Watch the video.

Advertisement
Advertisement