प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार में तीसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे हैं. अररिया के बाद पीएम मोदी ने बिहार के सहरसा में चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रैली में कहा कि मैं कुछ दिनों में हर क्षेत्र में गया हूं, अभी दूसरे चरण के मतदान के जो ट्रेंड मिल रहे हैं उसने तस्वीर बिल्कुल साफ कर दी है. पीएम ने कहा कि बिहार के लोग आत्मनिर्भर बिहार के लिए प्रतिबद्ध हैं और राज्य में फिर NDA की सरकार बनने जा रही है. देखें वीडियो.
After addressing a rally in Bihar's Forbesganj, PM Narendra Modi addressed a rally in Sahrsa. While addressing the rally, PM Modi said that the trends of the second phase polling has given a clear picture. PM Modi said that NDA is once again going to form the government in the state. Watch the video.