scorecardresearch
 
Advertisement

Shatrughan Sinha ने लालू को बताया 'पारिवारिक मित्र', बेटे Luv Sinha को कहा 'बिहार पुत्र'

Shatrughan Sinha ने लालू को बताया 'पारिवारिक मित्र', बेटे Luv Sinha को कहा 'बिहार पुत्र'

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 17 जिलों की 94 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. ऐसे में दूसरे चरण की 94 सीटों पर कुल 1463 उम्मीदवार मैदान में हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा नजर उन सीटों पर है, जहां दिग्गज नेताओं के बेटे-बेटियां चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. फिल्म अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा की किस्मत का फैसला इसी दूसरे चरण के चुनाव में होना है. लव सिन्हा पटना के बांकीपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे हैं. आजतक ने खास बातचीत की शत्रुघ्न सिन्हा से. इस बातचीत के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने तेजस्वी यादव की तारीफ की. साथ ही उन्होंने लालू यादव को 'पारिवारिक मित्र' बताया और लव सिन्हा को बिहार का पुत्र कहा. देखें वीडियो.

Shatrughan Sinha's actor-turned-politician son Luv is contesting on a Congress ticket. Luv Sinha is in the fray in second phase polling. Shatrughan Sinha's son is contesting election for the first time. Shatrughan Sinha, in an exclusive interaction with AajTak, talked about the entry of Luv Sinha in politics. He praised Tejashwi Yadav and called Lalu Yadav a family friend.

Advertisement
Advertisement