scorecardresearch
 
Advertisement

'कोरोना से डरे नहीं...', देखें सुशील मोदी ने मतदाताओं से क्या की अपील

'कोरोना से डरे नहीं...', देखें सुशील मोदी ने मतदाताओं से क्या की अपील

बिहार में दूसरे चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. मंगलवार को 17 जिलों की कुल 94 सीटों पर मतदान किया जा रहा है. पटना में सुबह-सुबह उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी वोट डालने पहुंचे, यहां उन्होंने अपना मत डाला और लोगों से भी अधिक संख्या में वोट करने की अपील की. वोट डालने के बाद सुशील मोदी ने कहा, ‘आज चुनाव का दिन है, ऐसे में आज कोई राजनीति की बात नहीं होगी. मैं सभी मतदाताओं से यही अपील करूंगा कि कोरोना से डरे नहीं, प्रथम चरण में भारी मतदान हुआ है ऐसे में दूसरे चरण में भी ऐसा ही होना चाहिए.’

Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi has cast his vote in Patna. After casting his vote, Sushil Kumar Modi appealed voters to wear masks and maintain social distancing. "I appeal to the people to step out of their homes, cast their vote, maintain social distancing and keep wearing masks," he said.

Advertisement
Advertisement