scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: Tejashwi Yadav के साथ वोट डालने पहुंचीं राबड़ी, कहा- बदलाव की गंगा बह रही है

VIDEO: Tejashwi Yadav के साथ वोट डालने पहुंचीं राबड़ी, कहा- बदलाव की गंगा बह रही है

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना में अपना मतदान करने पहुंचे. इस दौरान राबड़ी देवी भी उनके साथ रहीं, यहां राबड़ी ने कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है, बिहार को बदलाव चाहिए.

RJD leader and Mahagathbandhan's chief ministerial candidate Tejashwi Yadav and Rabri Devi have reached the veterinary college booth in Patna to cast their votes in the 2nd phase of Bihar Election 2020. "There is need for change and development in Bihar," says Rabri Devi, former Bihar CM.

Advertisement
Advertisement