राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना में अपना मतदान करने पहुंचे. इस दौरान राबड़ी देवी भी उनके साथ रहीं, यहां राबड़ी ने कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है, बिहार को बदलाव चाहिए. वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है, सभी बिहार के लोगों से अपील करूंगा कि सभी लोग वोट करें. परिवर्तन की लहर जो बिहार में बह रही है, आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार को चुनना चाहते हैं. हमने पीएम को चिट्ठी लिखी है, सवाल पूछे गए हैं उम्मीद है कि पीएम मोदी अपनी रैली में वो इन बातों पर सफाई देंगे. तेजस्वी यादव बोले कि बिहार बुरे दौर से गुजर रहा था, बाढ़-कोरोना और मजदूरों की स्थिति सभी को पता है. मौजूदा सरकार से लोग काफी खफा हैं.
After casting his vote at a polling booth in Patna in the second phase of Bihar Election 2020, RJD leader and Mahagathbandhan's chief ministerial candidate said he was confident people will bring change with the power of their votes. Watch the video for more information.