बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का समय और तारीख फिक्स हो गई है. अभिनेता से नेता बने बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बेटे लव सिन्हा को सियासी पिच पर उतार दिया है. आज लव सिन्हा ने पटना के बांकीपुर सीट से नामांकन दाखिल किया. लव सिन्हा कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमा रहे हैं. बांकीपुर सीट पर लव सिन्हा का मुकाबला प्लुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया और बीजेपी के तीन बार से विधायक नितिन नवीन से है. इस दौरान लव सिन्हा ने आजतक से खास बातचीत की है. देखिए क्या बोले जूनियर सिन्हा?
Actor-turned-politician Shatrughan Sinha's son Luv Sinha is debuting in politics by contesting the Bihar election later this month. Luv Sinha, 37, is the Congress candidate from Bankipore, pitted against the BJP's three-time MLA Nitin Navin. Junior Sinha had a special conversation with Aajtak and talked about his politcal debut. Watch this video.