पटना से करीब 120 किलोमीटर की दूरी पर है बक्सर, जहां 1764 में ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना और मुगलों-बंगाल नवाब की संयुक्त सेना के बीत युद्ध हुआ. बेहद कम संख्या होने के बावजूद अंग्रेजों ने यह युद्ध जीत लिया. इसके बाद बंगाल यानी बिहार का भी पूरा हिस्सा अंग्रेजों के हिस्से में आ गया. देखें वीडियो.