'लोकतंत्र में जनता सब जानती है, किसको कब उठाना है और किसको कब गिरा देना है', ऐसा कहने के ठीक बाद बिहार में कांग्रेस के प्रत्याशी उस्मानी खुद गिर पड़े. जिन्ना विवाद से चर्चा में आये मशकूर उसमानी का मंच तब टूटा जब वे दरभंगा के जाले विधानसभा में जनता को संबोधित करते हुए बोल रहे थे कि लोकतंत्र में पांच साल में सरकार चुनने का मौका मिलता है जनता के हाथ में है किसको कब उठाना है किसको कब गिराना है जैसे ही गिराने वाले शब्द खत्म हुए उसमानीं का मंच ही गिर गया. देखें वीडियो.