बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के लिए धुआंधार प्रचार किया जा रहा है. मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मधुबनी के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, तो उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. जब नीतीश रैली को संबोधित कर रहे थे, तब उनपर प्याज और पत्थर का टुकड़ा फेंका गया. देखें वीडियो.
In a shocking incident, stones and onions were pelted at Bihar Chief Minister Nitish Kumar during an election rally in the Madhubani district. CM Nitish Kumar was addressing a rally at a public school in Harlakhi when the attack took place. Watch the video for more details.