बिहार चुनाव के वक्त में आज बात होगी सूबे के पहले मुख्यमंत्री श्री बाबू या यूं कहें श्रीकृष्ण सिंह की, जिन्होंने जमींदारी हटाई, दलितों के लिए लाठी खाई और सामाजिक न्याय के प्रतीक बने. श्रीकृष्ण सिंह को उनकी राजनीतिक उपलब्धियों के चलते 'बिहार केसरी' भी कहा जाता था.